बस्ती : जिले के 40 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। 3972 लोगों की सेहत जांची गई। 365 गोल्डन कार्ड भी बनाया गया।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मरवटिया डा. मेहनाज गनी के साथ मेला का जायजा लेने अचानक पीएचसी चिलवानिया पहुंच गए। अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस दी। सीडीओ ने दुबौलिया पीएचसी पर अनुपस्थित चार चिकित्सकों समेत पांच का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
प्रभारी डा. अजय कुमार श्रीवास्तव, डा. शिवांगी, डा. लालमणि पाल, डा. अभिनव चौधरी तय समय पर उपस्थित नहीं मिले। डीएम ने इन सभी को नोटिस जारी किया। एएनएम पूनम यादव डीएम को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी नहीं दे सकीं। डीएम ने कार्य प्रणाली सुधारने का चेतावनी दी। पीएचसी पर 118 मरीजों की जांच हुई। यूनानी चिकित्सक डा. अब्दुल वहाब, रामशकल गुप्ता, उदयभान पांडेय, आशा कार्यकर्ता मीरा देवी, अश्वनी कुमार मिश्र, मो. इसराइल मौजूद रहे। बाद में प्रभारी डा. अजय कुमार श्रीवास्तव पीएचसी पहुंच गए और उन्होंने भी 78 मरीजों की जांच किए। अरबन हेल्थ पोस्ट बरदहिया में सभासद तारक जायसवाल व नरहरिया में प्रमोद कन्नौजिया ने मेला का शुभारंभ किया। नरहरिया में 67, बरदहिया में 100 मरीजों का इलाज हुआ। बरदहिया में दोपहर बाद टायफायड जांच की किट खत्म हो जाने पर तत्काल किट मंगाए जाने का निर्देश
अधिकारियों ने दिया।नहरिया में डा. कमल किशोर गुप्ता, डा. गुलाम नबी, डा. कृष्णा निरंजन, अनिल कुमार यादव, अरुण कुमार, प्रीति सिंह, बरदहिया में डा. कमलेश, डा. कल्पना, पूनम यादव, विजय कुमार, अजय कुमार ने जांच किए। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दुबौलिया में पीएचसी का निरीक्षण किया। डा. बृजेश चौहान, डा. इंद्रेश चौधरी, डा. मासूमा, डा. गिरजेश आर्य, विशेषरगंज में एलए अमित कुमार अनुपस्थित रहे। वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं बाद बताया गया कि दुबौलिया के अनुपस्थित चिकित्सक मेला में पहुंच गए थे।